छपरा: लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे लोगों के लिए जिला प्रशासन से लेकर स्वयंसेवी संस्था और स्थानीय विधायक भी लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में छपरा स्थित महरौरा विधायक के कार्यालय में डायरी में लिखे मोबाइल नम्बर से उन लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो आपदा की इस घड़ी में अपने गांव-घर से हजारों किमी दूर देश की किसी दूसरे हिस्से में फंसे हुए हैं.
कार्यालय में बनाया हेल्प डेस्क
छपरा में विधायक जितेंद्र राय ने कार्यालय में एक हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां दो लोगों का कार्य केवल ये है कि मदद के लिए फोन आने पर वो देश के किस प्रदेश में है, किस संस्था में कार्य करते हैं, उनके मोबाइल नम्बर के साथ कितने आदमी हैं और छपरा में कहां के रहने वाले हैं, इसका पूरा विवरण नोट किया जाता है. उसके बाद उनके संस्था और उस प्रदेश के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को फोन कर उन लोगों का नाम-पता दिया जाता है और मदद की अपील की जाती है.