सारण: जिले के गरखा में कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) की जमकर धज्जियां उड़ायी गयीं. यहां बीती रात आयी एक बारात में बार बालाओं के ठुमकों पर नौजवानों ने जमकर मस्ती काटी. इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सारण: दिनदहाड़े बंधन बैंक से 1 लाख 85 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस
ना कोरोना का भय, ना कानून का डर
इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस को लेकर जरा भी सतर्कता नहीं देखी गयी. कोरोना संक्रमण भय बिल्कुल और कानूनी डंडे का डर भी नहीं दिखा. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की सलाह को धता बताते हुए भीड़ आज जश्न में डूबी रही. लोग कोरोना के भय को दरकिनार कर भौंडे नृत्य का आनंद लेते देखे गये.