बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सेना के जवान का शव पहुंचा गांव, जय हिन्द के नारों के साथ दी गई विदाई

सारण के रहने वाले सेना के जवान रोहित सिंह का दिल्ली में निधन हो गया था. पैतृक गांव रतनपुरा बसंत में जवान का अंतिम संस्कार हुआ.

By

Published : Jun 5, 2021, 8:25 PM IST

जवान का शव पहुंचा गांव
जवान का शव पहुंचा गांव

सारण:गड़खा प्रखंड के रतनपुरा बसन्त गांव में सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया. विधायक सुरेन्द्र राम, जिला पार्षद शिव प्रसाद मांझी, मुखिया प्रतिनिधि महेश राय, बीजेपी नेता राहुल पासवान सहित अन्य लोगों ने शव पर पुष्प अर्पित कर जवान को अंतिम विदाई दी.

ये भी पढ़ें: Saran news: मनचले ने घर में घुसकर की युवती से छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतनपुरा बंसत गांव निवासी रोहित सिंह दिल्ली कैंप में 60 बटालियन के एएमसी आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत थे. वहीं उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद शव पैतृक गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही जय हिंद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

रोहित वर्ष 2016 में सेना में भर्ती हुए थे. गांव के लोग कहते हैं कि रोहित बहुत ही मिलनसार और हंसमुख थे. गांव के लोगों की मदद करते थे. उनके स्वर्गीय पिता बंगाल पुलिस में थे. मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details