बिहार

bihar

सारण : मशरक में अगलगी के दौरान 7 घर जले, लाखों का नुकसान

By

Published : Apr 4, 2021, 3:14 AM IST

भीषण गर्मी शुरु होने के बाद से जिले में अगलगी की घटनाएं बढ़ गई है. शनिवार को मशरक अंचल क्षेत्र में दो अगलगी की घटनाओं में 7 घर समेत मुर्गी फार्म जलकर खाक हो गये.

77
77

सारण: भीषण गर्मी शुरु होने के बाद से ही जिले में अगलगीकी घटनाओं में हर दिन वृद्धि हो रही है. ताजा मामला मशरक अंचल क्षेत्र का है जहां शनिवार को अलग-अलग दो गांवों के 7 घरों में आग लग गई. घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजा का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा: मां-बेटी की मौत, 5 लोग घाय

मुर्गी फार्म में भी लगी आग
मशरक अंचल क्षेत्र में पहली घटना बेगछपरा गांव की है, जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से महादलित परिवार के चार घरों में आग लग गई.आग की चपेट में तीन मुर्गी फार्म भी आ गये. आग की विकराल रूप ने चार घरों समेत मुर्गी फार्म को जलाकर राख कर दिया. आगलगी ने बेगछपरा गांव निवासी ददन नट, सूरज नट, रोहित नट और मुकेश नट के घरों को खाक कर दिया.

घर का सारा सामान जला

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
गांव वालों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से महादलित परिवार के घरों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल के तीन मुर्गी फार्म को अपने चपेट में ले लिया. गांव वाले बचाव के लिए आते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया. आग से महादलित परिवार समेत मुर्गी फार्म जलकर राख हो गई. जिससे लाखों रूपये की क्षति हुई है.

ये भी पढ़ें : सारण: गरखा में बिजली की तार गिरने से गेहूं की फसल में लगी आग

लाखों का नुकसान
दूसरी घटना पिलखी गांव की है, जहां आग लगने से तीन करकट व फूस के घर जलकर राख हो गए. अग्निकांड पीड़ित की पहचान चांद मोहम्मद ,अलहम साई तथा सलिम साई के रूप में हुई. मामले में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गांव वालों ने बताया कि रात में शादी थी. सभी दिन में गहरी नींद में सोये हुए थे तभी आग की लपटें निकलने लगी. फुसनुमा मकान में रखा सबकुछ जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह ने जायजा लिया और अग्निकांड पीड़ित को सरकारी मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details