बिहार

bihar

दरभंगा सोना लूट कांड: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, समस्तीपुर में 7 आरोपी सोने के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2021, 1:05 AM IST

समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से दरभंगा पुलिस की टीम ने सोना लूट कांड में कई इलाकों में छापेमारी कर सोना सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उजियारपुर, दलसिंहसराय और कल्याणपुर में पुलिस टीम की छापेमारी जारी है.

दरभंगा सोना लूट कांड
दरभंगा सोना लूट कांड

समस्तीपुर:जिले में दरभंगा सोना लूट मामले में समस्तीपुर पुलिस की सहायता से दरभंगा पुलिस ने उजियारपुर के लोहागिर गांव में छापेमारी की. पुलिस ने कार्रवाई के दौरानी हीरा बरामद किया. अशोक सोनार के घर पर पुलिस के कार्रवाई में 50 से अधिक पीस हीरा बरामद किया. उसी के निशानदेही पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बाजार में एके ज्वेलर्स पर भी छापेमारी की गई. जहां से भी 60 ग्राम सोना बरामद किया. वहीं, मालपुर गांव में पुलिस जेसीबी से खोदकर जगह-जगह सर्च अभियान चला रही है.

समस्तीपुर और दरभंगा पुलिस की कार्रवाई

जिले के कई इलाकों में छापेमारी
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के एक और थाना क्षेत्र से 2 किलो के लगभग सोना और तीन लाख कैश भी बरामद किए जा चुके हैं. हिरासत में लिए गए लोगों में अशोक सोनार, उसकी पत्नी और बेटे भी शामिल हैं. समस्तीपुर के कई जगहों पर एसटीएफ और दरभंगा पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है.

समस्तीपुर में 7 आरोपी सोने के साथ गिरफ्तार

7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला में बुधवार की शाम संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में लगभग 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट का लगभग डेढ़ किलो सोना और नकदी बरामद की है. हालांकि, सूचना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

दरभंगा सोना लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता

9 दिसंबर को हुआ था सोना लूट कांड
बता दें कि दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाड़ा बाजार में 9 दिसंबर को अलंकार ज्वेलर्स से अपराधियों ने दिनदहाड़े 5 करोड़ से अधिक के सोने के जेवरात की लूट कर ली थी. लूट कांड के बाद से ही दरभंगा पुलिस लगातार छापेमारी कर इस मामले का उद्भेदन करने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में दरभंगा पुलिस और समस्तीपुर पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में कामयाबी मिली है.

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम

छापेमारी खत्म होने पर मिलेगी पूरी जानकारी
वहीं, इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम से बात की गयी तो उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ सोने की बरामदगी से इनकार नहीं किया है. वहीं, मीडिया के पूछे सवाल पर बाबूराम ने बरामदगी और गिरफ्तारी पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि अभी छापेमारी जारी है. छापेमारी खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details