बिहार

bihar

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में शिक्षा मंत्री ने ऑक्सीजन हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

By

Published : Feb 28, 2021, 8:32 PM IST

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रविवार को समस्तीपुर के दलसिंहसराय पहुंचे. यहां उन्होंने जलालपुर गांव स्थित बुद्धा इंटर नेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित एक ऑक्सीजन हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया.

Samastipur
शिक्षा मंत्री ने दलसिंहसराय में ऑक्सीजन हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

समस्तीपुर: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रविवार को समस्तीपुर के दलसिंहसराय पहुंचे. यहां उन्होंने जलालपुर गांव स्थित बुद्धा इंटर नेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित एक ऑक्सीजन हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ हॉस्पिटल की चेयरपर्सन भी मौजूद थी.

पढ़े:विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन

गरीब लोगों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं का लाभ
इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक काल में जो भी चिकित्सीय आधुनिक सुविधा होनी चाहिए वह सारी सुविधाएं इस अस्पताल शामिल हैं. जिनका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. मंत्री ने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस अस्पताल में क्षेत्र के गरीबों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.

कई लोग रहे मौजूद
वहीं, मौके पर कई विधायक, पूर्व विधायक सहित हॉस्पिटल की चेयरपर्सन स्वीटी प्रिया, रामसेवक सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details