बिहार

bihar

समस्तीपुर में कोरोना जांच की आंकड़ों में कमी, तीन दिनों में दो हजार से ज्यादा घटा आंकड़ा

By

Published : Jan 13, 2022, 11:01 PM IST

समस्तीपुर में कोरोना की (Third Wave Of Corona In Samastipur) तीसरी लहर में कोरोना जांच की आंकड़ों में कमी का मामला सामने आया है. जिले के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना जांच की आंकड़ों में पिछले तीन दिनों में 2 हजार से ज्यादा की कमी आयी है. पढ़िए पूरी खबर...

जिले में कोरोना जांच की आंकड़ों में आयी कमी
जिले में कोरोना जांच की आंकड़ों में आयी कमी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में कोरोना की तीसरी (Third Wave Of Corona In Samastipur)लहर में कोरोना जांच की आंकड़ों में लगातार तीन दिनों से (Corona Testing Decreased In Samastipur ) कमी आने का मामला सामने आया है. ऐसे में बड़ा सवाल उठाया जा रहा है कि, क्या जिले में जांच के नाम पर टारगेट पूरा करने का केंद्रों पर खेल चल रहा था.

ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफ: बढ़ते संक्रमण को देख घर लौटने लगे प्रवासी, समस्तीपुर जंक्शन पर बढ़ी आने वाले यात्रियों की संख्या

दरअसल, जिले में कोरोना जांच को लेकर जनसंपर्क विभाग के बीते एक सप्ताह के आंकड़े पर गौर किया जाए तो 05 जनवरी को 8705, छह जनवरी को 8737, वहीं, 07 जनवरी को विभाग ने आंकड़े जारी नहीं किया. इसके बाद 08 जनवरी को 8538, 9 जनवरी को 8595 और 10 जनवरी को 7993 कोरोना जांच किया गया. इसी दरमियान 10 जनवरी को कल्याणपुर पीएचसी में कोरोना जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का खुलासा हुआ था. जहां, टेक्नीशियन पर फर्जी तरीके से जांच रिपोर्ट तैयार करने पर केस दर्ज किया गया था.

वहीं, विभागीय सख्ती के बाद जिले में कोरोना जांच की आंकड़े अचानक कम हो गए, विभागीय डाटा के अनुसार, 11 जनवरी को 6755, 12 जनवरी को 6401 और गुरुवार 13 जनवरी को यह 6050 है. यानी बीते तीन दिनों से संक्रमण का (Corona Infection In Samastipur)आंकड़ा जरूर बढ़ा, लेकिन जिले में जांच दो से ढाई हजार कम हो गई है. बहरहाल यह आंकड़े इस बात की गवाही दे रहा, क्या टारगेट पूरा करने का यह खेल जिले के अन्य केंद्रों पर भी जारी था.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6393 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार पार
गौरतलब है कि, जिले में कोरोना के पहली लहर में जांच का दायरा जहां काफी कम था, वहीं दूसरी लहर के दौरान कोरोना जांच प्रतिदिन 5000 से 6000 के बीच रहा था. वहीं, इस वर्ष संक्रमण बढ़ने के साथ ही शुरुआती जांच के आंकड़ों में काफी उछाल देखा गया. वैसे इस नंबर के पीछे चल रहे कुछ खेल उजागर होने के बाद, कोरोना जांच की आंकड़े फिर से पहले की तरह आने लगी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details