बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले दिन चुराया जेवरात और कीमती सामान.. दूसरे दिन हुई सीसीटीवी कैमरे की चोरी

सहरसा में शातिर चोरों ने 19 दिसंबर को जिस घर में घुसकर लाखों के जेवरात और कीमती सामानों की चोरी (theft in saharsa) की थी. उसी घर में दोबारा घुसकर चोरों ने एक बार फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल चोरी के बाद जब चोरों को पता चला कि उसकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है. चोर ने अगले ही दिन 20 दिसंबर को दोबारा उसी घर में जाकर सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर सहित अन्य सामान को भी निकाल लिया. जानिए क्या है पूरा मामला...

By

Published : Dec 25, 2022, 1:07 PM IST

सहरसा में लाखों की चोरी
सहरसा में लाखों की चोरी

सहरसा: बिहार के सहरसामें चोर बेखौफ हो गए है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोर ने एक दिन पहले जिस घर में चोरी (Lakhs stolen in Saharsa) की, अगले ही दिन चोर दोबारा उसी घर में घुसकर चोरी की वारदात को फिर से अंजाम दिया. दरअसल मामला सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव का है. जहां एमएलटी कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मी प्रणव कुमार के घर में लगातार दो दिन चोरी हुई.

ये भी पढ़ें-चंद घंटे में ही ऑटो चोर को सहरसा पुलिस ने पहुंचाया हवालात

जानिए क्या है पूरा मामला:घटना के संबंध में पीडित ने बताया कि वो अपने वृद्ध पिता के इलाज के लिए अपने बेटे के पास सहरसा गए हुए थे. इसका फायदा उठाकर चोरों ने 19 दिसंबर की रात को घर में घूसकर लाखों के कीमती सामानों की चोरी को कर लिया. जिसकी जानकारी उन्हें पड़ोसी द्वारा मोबाइल पर दी गई. जिसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम 112 को इस घटना की जानकारी दी गई. पीडित ने बताया कि पहले दिन 19 दिसंबर को हुई चोरी के दौरान चोर उनके घर से सोने की दो अंगूठी, सोने का 4 ईयर रिंग, एक कलाई घड़ी, एक स्मार्ट टीवी चोरी किया था.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर:पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचते ही पीड़ित ने उसे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज को दिखाया. जिसमें चोरों का हुलिया साफ-साफ दिख रहा था. उक्त फुटेज को उनके घर के आसपास के लोगों ने भी मोबाइल में कैद किया. लेकिन पुलिस टीम ने सीसीटीवी को जब्त नहीं किया. चोरों द्वारा किए जा रहे चोरी का उक्त वीडियो वायरल है. वीडियो वायरल होने के बाद जब चोरों को इसकी सूचना लगी तो वो अगले ही दिन 20 दिसंबर को फिर उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें सीसीटीवी कैमरा से संबंधित सभी उपकरण चोर उखाड़ ले गया. दूसरे दिन चोरों ने सीसीटीवी कैमरा, एक सीसीटीवी सेटअप बॉक्स, एक राउटर, एक इन्वर्टर, एक इनवर्टर की बैटरी और एक टीवी सेटअप बॉक्स एक सहित अन्य सामान की चोरी (Thief absconding with CCTV camera in Saharsa) की है.

थाने में मामला दर्ज:चोरी की घटना के बाद पीड़ित ने मामला थाने में दर्ज करवाया. पीड़ित ने आरोपी चोरों की तस्वीर भी पुलिस को सुपुर्द किया. सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं एक ही घर में लगातार दो दिन तक चोरी होने की घटना से लोगों में खौफ है.

ये भी पढ़ें-कई राज्यों में जाकर महंगी मोबाइल पर करते थे हाथ साफ, सहरसा पुलिस ने चार शातिरों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details