बिहार

bihar

By

Published : Aug 17, 2019, 7:20 PM IST

ETV Bharat / state

रोहतास: शिक्षकों ने दिया धरना, कहा- मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

धरने पर बैठे सभी शिक्षकों ने कहा कि इस मसले पर हम सभी एक एकजुट हैं. सरकार हमारे वेतनमान को लेकर गंभीर नहीं है. हमारे जैसे लाखों शिक्षकों के साथ ज्यादती की जा रही है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, हम चुप नही बैठेंगे, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

धरने पर बैठे शिक्षकगण

रोहतास: राज्य में शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सासाराम में भी शनिवार को शिक्षकों ने समाहरणाल पर धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए. शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग कर रहे हैं.

'मांगों के प्रति गंभीर नहीं सरकार'
शिक्षकों का कहना है कि सरकार हमारे साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है. हमें समान काम के बदले समान वेतन चाहिए. जो कि हमें नहीं दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है और इसे टालने का प्रयास कर रही है.

अपनी मांगों को लेकर धरना देते शिक्षक

'सभी शिक्षक एकजुट हैं'
धरने पर बैठे सभी शिक्षकों ने कहा कि इस मसले पर हम सभी एक एकजुट हैं. सरकार हमारे वेतनमान को लेकर गंभीर नहीं है. हमारे जैसे लाखों शिक्षकों के साथ ज्यादती की जा रही है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, हम चुप नही बैठेंगे, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details