बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लॉकडाउन में भूखे बंदरों और गायों को खाना खिला रहे हैं प्रदेश BJP उपाध्यक्ष

दिनारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और वर्तमान में बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, यक्षणी भवानी भालुनीधा मंदिर के भूखे बंदरों और गायों को चना, खीरा, कंकरी आदि सामग्री खिला रहे हैं.

By

Published : May 24, 2020, 8:14 PM IST

rohtas
rohtas

रोहतास: कोरोना वायरस के कारण पिछले दो महीने से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है. इसके कारण इंसान से लेकर जानवर भी भूखमरी की समस्या झेल रहे हैं. वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मंदिर के भूखे बंदरों और गायों को खाना खिलाकर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं.

बता दें कि लॉकडाउन में इंसान से लेकर जानवर तक भूख की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं, सब कुछ बंद होने के कारण मंदिर में रह रहे कई बन्दर और गाय भूख से परेशान हैं. इसको देखते हुए दिनारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और वर्तमान में बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, यक्षणी भवानी भालुनीधा मंदिर के भूखे बंदरों और गायों को चना, खीरा, ककरी आदि सामग्री खिला रहे हैं.

रोज गायों और बंदरों को खिला रहे खाना
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि लोगों के घरों में रहने के कारण और बाजार बंद होने से इन जानवरों को खाना नहीं मिल पा रहा था. साथ ही कई दिनों से मंदिर भी बंद है. इससे ये जानवर कई दिनों से भूखे हैं. इसको लेकर जिले के सुप्रसिद्ध मंदिर में राजेन्द्र सिंह प्रतिदिन गायों और बंदरों को खाना खिला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details