बिहार

bihar

By

Published : Feb 1, 2021, 8:35 PM IST

ETV Bharat / state

रोहतास: बाइक पर निकले SP, लोगों को हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक

रोहतास के पुलिस लाइन से सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. इस दौरान एसपी आशीष भारती बाइक से निकले. उन्होंने बाइक सवारों को सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट पहनने की अपील की.

Rohtas
एसपी आशीष भारती

रोहतास: जिले मेंपुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान एसपी आशीष भारती और एएसपी संजय कुमार ने लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की.

एसपी ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक
दरअसल, डेहरी स्थित पुलिस लाइन से सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली में बीएमपी और पुलिस के जवान भी शामिल हुए. इस दौरान रोहतास के एसपी आशीष भारती खुद बाइक पर बैठकर रैली का नेतृत्व किया. उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने की अपील की. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी भी उनके साथ दिखे.

पढ़ें:'पिता के बल पर झूठ की खेती करते हैं तेजस्वी, चुनाव के साथ समाप्त हो गई है उनकी राजनीति'

यातायात नियमों का पालन करें लोग
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह को लेकर बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने बाइक सवार लोगों को हेलमेट पहनने और मोबाइल का इस्तेमाल न करने की अपील की. साथ ही कहा कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, क्योंकि सड़क सुरक्षा जागरुक से जीवन की रक्षा होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details