रोहतास:पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन है. कोराना लगातार अपना पांव पसार रहा है. लोग भी इसकी गंभीरता को अब समझने लगे हैं. बिहार की सड़के वीरान पड़ी हैं. शहर, प्रमुख बाजारों में पुलिस गश्त कर रही है. वहीं, रोहतास में ग्रामीण अपने गांव को सील कर खुद से लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है.
रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के पिपरा खुर्द गांव में ग्रामीणों ने बांस लगाकर सड़क पर आवागमन को ठप कर दिया है. साथ ही लोगों से लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. दूसरे प्रदेश से गांव लौट रहे लोगों पर ग्रामीणों का कड़ा पहरा है. दूसरे राज्य से गांव वाले व्यक्ति को सीधे अस्पताल जाने और मेडिकल चेकअप कराने की नसीहत दे रहे हैं.