बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: MLA ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन, कहा- बिहार को विकसित राज्य बनाना है

विधायक सत्यनारायण यादव ने कहा कि एक्षिक निधि से डेहरी विधानसभा के प्रत्येक गांव में कुछ न कुछ निधि देखकर विकास की गति को तेज किया गया है. सरकार की नियत स्पष्ट है कि बिहार को विकसित राज्य बनाना है. इसलिए प्रदेश के विकास की गति को रफ्तार देने के लिए सड़कों का नवनिर्माण अति आवश्यक है.

By

Published : Jan 28, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 10:42 AM IST

rohtas
पीसीसी सड़क का उद्घाटन

रोहतास: जिले में डेहरी विधानसभा अंतर्गत भेड़िया गांव में 13 लाख 78 हजार रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने किया. इस पीसीसी सड़क का निर्माण विधायक के एक्षिक निधि से कराया गया है. वहीं, भाजपा विधायक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर जेडीयू नेता विकास कुमार सिंह सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

'सड़कों का नवनिर्माण अति आवश्यक'
विधायक सत्यनारायण यादव ने कहा कि एक्षिक निधि से डेहरी विधानसभा के प्रत्येक गांव में कुछ न कुछ निधि देखकर विकास की गति को तेज किया गया है. सरकार की नियत स्पष्ट है कि बिहार को विकसित राज्य बनाना है. इसलिए प्रदेश के विकास की गति को रफ्तार देने के लिए सड़कों का नवनिर्माण अति आवश्यक है.

MLA ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया

सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन ज्यादा
विधायक ने कहा कि यह तो यह झांकी है, अभी बहुत कुछ बाकी है. भेड़िया गांव के सड़क का निर्माण कुछ दिनों बाद आरडब्ल्यूडी की ओर से कराया जाएगा. क्योंकि सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन ज्यादा है. इस मौके पर सरपंच विनोद कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष शंभू राम, प्रखंड अध्यक्ष अजय ओझा और प्यारेलाल ओझा सहित कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 28, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details