बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूख हड़ताल पर बैठे प्रवासी मजदूर, क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं मिल रही सुविधा

रोहतास के सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के अगरेड़ खुर्द में क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को सुविधा नहीं मिल रही है. इसको लेकर मजदूरों ने मंगलवार को भूख हड़ताल की.

By

Published : May 19, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 5:55 PM IST

भूख
भूख

रोहतास: जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर आए दिन शिकायत आ रही है. मंगलवार को सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के अगरेड़ खुर्द पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने भूख हड़ताल की. इस केंद्र पर फिलहाल 120 लोगों को रखा गया है.

मजदूरों ने जताया आक्रोश

क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाओं का अभाव
मजदूरों ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से यहां की व्यवस्था खराब है. यहां अभी तक मेडिकल टीम भी जांच के लिए नहीं आई है. मजदूरों ने बताया कि खाने में खराब चावल दिया जाता है. वहीं, मच्छरदानी की भी व्यवस्था नहीं है. पूरे विद्यालय में एक चापाकल है. पानी के लिए सुबह से कतार में लगना पड़ता है. मजदूरों ने बताया इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं होता.

पुलिस ने करवाया शांत

समझाने पर शांत हुए मजदूर
मजदूरों का कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी भूख हड़ताल जारी रखेंगे. हालांकि, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सिंह और पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह की पहल पर मजदूर शांत हुए और भूख हड़ताल समाप्त की.

बीडीओ ने दिया आश्वासन
मजदूरों का ये भी कहना है कि एक तो विभिन्न प्रदेशों से पूरे रास्ते कष्ट उठाते आए हैं और यहां आने पर भी प्रशासन कोई सहानुभूति नहीं दिखा रहा है. इस संबंध में बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने कहा कि जहां-जहां शिकायत है, वहां व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. आगे ऐसी शिकायत का मौका नहीं आने दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 19, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details