रोहतास: लॉक डाउन में भी लोग मामूली विवाद में एक-दूसरे से भिड़ जा रहे हैं. ताजा मामला डेहरी इलाके के पहलेजा गांव का है. जहां का नाली के पानी बहने के मामूली विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर लाठी डंडों से लैस हो कर घर में घुसकर हमला बोल दिया. जिसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमण्डल अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
दबंगों ने दिखाई दबंगई
जानकारी के मुताबिक पहलेजा गांव के रहने वाले उमेश प्रासाद के घर से निकलने वाले नाली के पानी को दबंगों ने रोक दिया. इसका विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया. लाठी डंडों से लैस दबंगों ने पहले तो उमेश प्रसाद की जमकर पिटाई की. फिर बीच-बचाव करने आए बेटे, पत्नी सहित भतीजे को भी नहीं बक्शा.