बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा सरकारी गेहूं जब्त, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ा

कोरोनकाल में अनाज की कालाबाजारी चरम पर है. ताजा मामला पूर्णिया के बनमनखी का है. जहां ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पर लदे 26 बोरा गेहूं को जब्त किया.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Oct 1, 2020, 2:18 PM IST

पूर्णिया(बनमनखी): जिले के बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के बोहरा पंचायत में ग्रामीणों ने पीडीएस डीलर को रंगेहाथों पकड़ा. उन्होंने वार्ड 16 के मसुरिया में देर रात ट्रैक्टर पर लदे अनाज को पकड़ा. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे 26 बोरा सरकारी गेहूं को पकड़ा. इस संबंध में मसुरिया के ग्रामीण अरूण मेहता, राकेश कुमार रंजन, अर्जुन मेहता, जयप्रकाश मेहता, विनोद मेहता ने सरसी थाना में आवेदन दिया है.

ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार को रात के करीब 10 बजे एक आईसर ट्रेक्टर गांव के पूरब की तरफ से डीलर बिंदेश्वरी मेहता के घर तरफ से आ रहा था. उस गाड़ी को रुकवाया और देखा तो उस पर गेहूं लोड किया हुआ था. पूछे जाने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने कहा कि यह गेहूं बिंदेश्वरी मेहता डीलर का है. उसी वक्त ग्रामीणों ने गाड़ी और गेहूं को वार्ड सदस रंजीत मेहता के घर के पास अनलोड करवा दिया. 26 बोरा गेहूं अनलोड करने के बाद विपिन मेहता का गाड़ी लेकर चला गया.

रात का फायदा उठाकर दे रहा था वारदात को अंजाम
डीलर पर आरोप लगाचे हुए ग्रामीणों ने कहा कि मसुरिया डीलर बिंदेश्वरी मेहता रात का फायदा उठाकर कालाबाजारी के लिए गेंहू को कहीं भेज रहा था. गौरतलब है कि उक्त डीलर के खिलाफ विगत दिन ग्रामीणों ने कम राशन देने का आरोप लगाकर एसडीओ को आवेदन दिया था. पूछे जाने पर आरोपी डिलीर बिंदेश्वरी मेहता ने कहा कि मेरे यहां का गेहूं ग्रामीण जब्त नहीं किया है. ट्रेक्टर ड्राइवर गुलाबबाग की तरफ से गेहूं लेकर आ रहा होगा और कहीं जा रहा होगा.

जांच के लिए पहुंचे एमओ
बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने कहा कि मसुरिया के डीलर कालाबाजारी के लिए गेहूं को ले जा रहा था, इसकी सूचना मिली है. जांच के लिए एमओ को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने पर कुछ कहा जा सकता है. आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार ने कहा कि कालाबाजारी का 26 बोरा गेहूं मसुरिया गांव से सीज कर लिया गया है. डीलर का स्टॉक को मिलाया जा रहा है. स्टॉक में गड़बड़ी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details