बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया प्रशासन की नई पहल, मास्क बांट लोगों को कोरोना से कर रहा जागरूक

पूर्णिया में पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क का वितरण किया. इस दौरान लोगों से बिना मास्क पहने घर ने नहीं निकलने की अपील की गई.

By

Published : Jun 24, 2020, 7:05 PM IST

purnea
पूर्णिया में मास्क का वितरण

पूर्णिया: कोरोना जैसी महामारी बीमारी से बचने के लिए सरकार और स्थानीय पुलिस लोगों से बार-बार मास्क पहनने का आग्रह कर रही है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की भी अपील कर रही है. लेकिन इसके बावजूद लोग इन बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है और लोगों के बीच मास्क का वितरण कर रही है.

पूर्णिया में मास्क का वितरण

लोगों में मास्क का वितरण
बता दें प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद लोग घर से निकलने के बाद बिना मास्क के बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाके में घूमते दिख रहे हैं. उन्हें इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि वे कोरोना जैसी महामारी बीमारी का शिकार हो सकते हैं. वहीं कल तक जहां चेकिंग के दौरान मास्क और हेलमेट नहीं पाए जाने पर जुर्माना वसूला जाता था, वहीं अब प्रशासन लोगों को मास्क दे रही है.

लोगों को मास्क देते पुलिसकर्मी

लोगों को किया गया जागरूक
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जो लोग मास्क लगाए बिना बाजार में घूम रहे हैं, उन्हें फ्री में मास्क दिया जा रहा है. साथ ही लोगों से यह अनुरोध किया जा रहा है कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है. इसलिए बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकलें. अब देखना यह है कि प्रशासन की इस पहल का लोगों पर कितना असर पड़ता है और लोग कितना जागरूक होते हैं. अगर लोग जागरूक हो जाएं, तो यह तय है कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी से हम आसानी से लड़ाई जीत सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details