बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी अव्यवस्था झेल रहे हैं होमगार्ड, चुनाव में निभा रहे अहम जिम्मेदारी

चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे होमगार्ड के जवानों को भारी अव्यवस्था झेलनी पड़ रही है. ड्यूटी में सही समय पर कमांड मिलने को लेकर जवान परेशान है.

By

Published : Apr 17, 2019, 5:28 PM IST

आराम करते जवान

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार को है. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. इन सबके बीच जिन होमगार्ड को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अब तक नहीं मिला कमांड
कुछ जवानों को यह परेशानी जो रही है कि जिस मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें कमांड भेजा जाना था,वे घर पर आराम फरमा रहे हैं. इस कारण उन्हें अब तक कमांड नहीं मिल सका है. जवान चिंतित हैं कि अगर समय पर इनको कमांड नही मिलता है तो ये ड्यूटी पर नहीं पहुंच सकेंगे.

होमगार्ड के जवानों का बयान

अव्यवस्था झेल रहे होमगार्ड
जवानों को दैनिक भत्ते में बहुत कम राशि मिलती है, उससे इनके खाने-पीने की व्यवस्था नहीं हो पाती. सभी जवान अपने लिए अनाज साथ लेकर आए हैं और खुद ही खाना बना रहे हैं. दूर दराज से आये जवान की थकावट दूर नहीं हुई है और वे जगह मिलने पर कहीं भी आराम करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details