बिहार

bihar

नदी में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By

Published : Nov 9, 2020, 7:00 PM IST

घटना की सूचना के बाद से मौके पर पहुंची मोहनपुर ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

नदी में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत
नदी में डूबने से 5 वनदी में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौतर्षीय बच्चे की मौत

पूर्णिया: रूपौली प्रखंड के विजयघाट नदी में डूबने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना मोहनपुर ओपी के लालगंज गांव की है. मृतक की पहचान रंभा देवी के बेटे लल्लू कुमार के रूप में हुई. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

खेलने के दौरान नदी में फिसला
मृतक के परिजनों ने बताया कि लल्लू के सर से बचपन में ही उसके पिता का साया छीन गया था. जिसके बाद से उसका लालन पालन और देखभाल उसकी मां रंभा देवी करती थी. रंभा रोजाना की लल्लू को घर पर छोड़कर ही खेत पर काम करने गई हुई थी. रंभा का घर विजयघाट नदी से पास में ही है. इसी क्रम में लल्लू खेलने के दौरान नदी में फिसल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट

परिजनों ने बताया कि खेत से वापस आने के बाद रंभा देवी ने लल्लू की खोजबीन शुरू की. इसके बाद परिजनों को बच्चे के नदी में डूबने का आशंका हुई. स्थानीय लोगों ने नदी में लल्लू की तलाश शुरू की. वहीं, नदी से बच्चे का शव बरामद किया गया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद से मौके पर पहुंची मोहनपुर ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details