बिहार

bihar

महिला आयोग का आरोप- भ्रष्टाचार का सहारा लेकर 'आधी आबादी' के हक को दबाती है पुलिस

By

Published : Jul 19, 2019, 8:21 PM IST

चंद्रमुखी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भ्रष्टाचार का सहारा लेकर महिला के हक को दबाना चाह रही है. इस मुद्दे को लेकर वो बिहार के डीजीपी से बात करेंगी.

राष्ट्रीय महिला आयोग

पटना: राजधानी के सरदार पटेल भवन में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 50 से ज्यादा मामले की सुनवाई की गई. इस दौरान दोनों पक्ष उपस्थित रहे. महिला आयोग की सदस्यों ने ऑन द स्पॉट सभी मामलों को सुलझा दिया.

पुलिस पर आरोप
महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने कहा कि बिहार पुलिस सक्रिय होकर महिला के मामले में संज्ञान नहीं लेती है. यही कारण है कि यह मामला थाना से बढ़कर आयोग तक पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं जितने भी केस थाने में दर्ज किए गए हैं, उसमें पुलिसिया कार्रवाई गलत ढंग से की गई है.

जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की समस्या सुनती महिला आयोग

DGP से करेंगी शिकायत
चंद्रमुखी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भ्रष्टाचार का सहारा लेकर महिला के हक को दबाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वो बिहार के डीजीपी से बात करेंगी, क्योंकि बिहार में जितने भी मामले आ रहे हैं, सब में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details