बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद से हुई सफल डिलीवरी

रेल प्रशासन और डॉक्टरों की टीम की सफल कोशिश के कारण एक महिला ने स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी में नवजात को जन्म दिया. परिवार ने इसके लिए डॉक्टर की टीम और प्रशासन को धन्यवाद किया.

By

Published : May 19, 2020, 3:53 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:08 AM IST

Patna
Patna

पटना:देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में दानापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने महिला की मदद की और महिला की सफल डिलीवरी कराई.

गोद में बच्चे को लिए स्वास्थ्य कर्मी

जानकारी के मुताबिक असलम अंसारी सूरत से अपनी गर्भवती पत्नी मिनाज खातून के साथ सीतामढ़ी घर आ रहे थे. अचानक आरा बिहटा के बीच में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है. जिसके बाद असलम अंसारी ने इसकी सूचना तत्काल रेल प्रशासन दी.

स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने लिया जायजा

रेल प्रशासन ने दिखाई मुस्तैदी
सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आया और दानापुर जंक्शन के एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को रोककर स्टेशन पर लगी एक खाली ट्रेन में महिला की डिलीवरी कराई. स्टेशन पर मौजूद मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाई और मिनाज खातून ने भी अपने बच्चे को जन्म दिया. असलम अंसारी ने इसके लिए रेल प्रशासन और डॉक्टरों का धन्यवाद किया. वहां मौजूद टीम ने उचित सुविधाएं मुहैया कर दंपत्ति को उनके घर के लिए रवाना किया.

Last Updated : May 21, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details