बिहार

bihar

बिहार में मौसम रहेगा शुष्क, अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में नहीं होगा परिवर्तन

By

Published : Feb 17, 2021, 10:56 PM IST

बिहार में मौसम फिर से पूरी तरीके से शुष्क बन गया है. तापमान में ना अधिक बढ़ोतरी और ना ही गिरावट दर्ज की जा रही है. कुहासे का असर भी अब राज्य के किसी हिस्से में देखने को नहीं मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.

पटना
पटना

पटना:बिहार के देहरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वी बांग्लादेश और पड़ोस में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवार्थी परिसंचरण बन रहा है.

ये भी पढ़ें-BCCI द्वारा आयोजित सीनियर महिला ट्रॉफी के लिए पटना में शुरू हुआ ट्रायल

हालांकि उसका कोई खास असर बिहार के मौसम पर देखने को नहीं मिलेगा. आने वाले अगले 48 घंटों के दौरान बिहार राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details