बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 25 मई के बाद दिखेगा 'यास' तूफान का असर,  24 से 48 घंटे मौसम रहेगा शुष्क

बिहार में मौसम फिलहाल शुष्क है. तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की जा रही है. अगले 24 से 48 घंटों के बीच भी तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. लेकिन 25 मई के बाद से राज्य में चक्रवाती तूफान यास का असर दिख सकता है. 25 से 27 मई के बीच राज्य के अधिकांश स्थानों पर तेज हवा, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

By

Published : May 23, 2021, 10:15 PM IST

Updated : May 23, 2021, 10:44 PM IST

Weather Update Of Bihar
Weather Update Of Bihar

पटना:बिहार में मौसम की स्थिति शुष्क बनी हुई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास या उससे 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज की गई है. इस वजह से गर्मी का आभास काफी अधिक हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में अगले 24 घंटे मौसम रहेगा शुष्क, एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य भर में मौसम शुष्क रहा है. राज्य में सबसे अधिक तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस भागलपुर और औरंगाबाद में दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग

24 से 48 घंटे के बीच तापमान में वृद्धि
इसके अलावा मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पता चल रहा है कि अगले 24 से 48 घंटों के बीच मौसम शुष्क और तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इसके पीछे वजह ये है कि बिहार और उसके आसपास के एरिया में कोई भी सक्रिय घटक मौजूद नहीं है.

यास का हो सकता है असर
हालांकि एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. 24 मई तक यह चक्रवाती परिसंचरण एक चक्रवर्ती तूफान में बदल जाएगा और उसके 24 घंटे बाद एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान 'यास' बनकर आगे की ओर बढ़ेगा. इसके बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 25 या 26 मई के आसपास पहुंचने की संभावना है. बिहार में 25 मई के बाद से इस चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा और 25 मई से लेकर 27 मई तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर तेज हवा, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.

Last Updated : May 23, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details