बिहार

bihar

बिहार में मौसम रहेगा शुष्क, तापमान में नहीं होगा अधिक बदलाव

By

Published : Jan 10, 2021, 6:19 AM IST

बिहार में इन दिनों तापमान में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. बिहार में आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर से ठंड का थोड़ा असर बढ़ सकता है.

patna
बिहार में मौसम रहेगा शुष्क

पटना: बिहार में मौसम फिर से पूरी तरीके से शुष्क बना हुआ है. तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा. बिहार में विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. गया और पूर्णिया में हल्का कोहरे का असर भी देखा गया.

अधिक तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस
बिहार में सबसे अधिक तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस सबौर में दर्ज किया गया वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार में फिलहाल मौसम की स्थिति इसी प्रकार बरकरार रहेगी. जम्मू और कश्मीर पर समुद्र तल से ऊपर 3.1 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर के बीच पश्चिमी विक्षोभ स्थित है.

24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क
हालांकि, इसका कोई खास प्रभाव बिहार में अभी देखने को नहीं मिलेगा. बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा और रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि उसके बाद अगले दो से 3 दिनों तक रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details