बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में होगी वृद्धि, कुछ इलाकों में छाए रहेंगे हल्के कोहरे

बिहार में मौसम काफी चेंजिग हो रही है. मौस विभाग के पूर्वानुमान अगले 24 घंटे में हवाओं का रुख धीमी पड़ने वाली है. जिसके कारण कोहरे हल्की छाए रहेंगे.

By

Published : Dec 24, 2020, 3:05 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 5:48 AM IST

मौसम विभाग
मौसम विभाग

पटना: बिहार में फिर से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के 30 से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. हालांकि उस तरीके की ठंड आज बिहार में देखने को नहीं मिली. राज्य के अधिकांश जिलों में आज हल्का कोहरा छााए रहेगे.

मौसम विभाग

इन जगहों पर तापमान कम
विगत 24 घंटों के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पटना में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतलहर की स्थिति बिहार के लगभग सभी हिस्सों में सामान्य बरकरार रही. वहीं, कोहरे का भी असर कम दिखा.

देखें रिपोर्ट

हल्की छाए रहेंगे कोहरे
आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. पश्चिम में और उत्तर-पश्चिम हवा मन गति से बिहार में प्रवेश कर रही है. जिसके प्रभाव से बिहार के उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य भाग में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति सामान्य बनी रहेगी. राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की कोहरे छाए रहेंगे.

Last Updated : Dec 24, 2020, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details