बिहार

bihar

बिहारवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत, आने वाले कुछ दिनों तक मानसून रहेगा सक्रिय

By

Published : Sep 22, 2020, 9:41 PM IST

बिहारवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलेगी. आने वाले कुछ दिनों तक बिहार में मानसून सक्रिय रहेगा. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने इसकी जानकारी दी.

patna
मौसम विभाग

पटना:बिहार में मानसून की गतिविधि काफी सक्रिय है. बीते दिन से ही राज्य के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों में राज्य में मानसून की गतिविधि सक्रिय रही है.

फारबिसगंज में 6 सेंटीमीटर बारिश
राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. जिनमें सबसे अधिक बारिश फारबिसगंज में 6 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. अब तक बिहार में बारिश बारिश सामान्य से 15% अधिक दर्ज की गई है.

मौसम की बढ़ेगी सक्रियता
बंगाल की खाड़ी से उठा निम्न दबाव का क्षेत्र उड़ीसा से होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है. इसकी दिशा उत्तर पश्चिम की तरफ जा रहा है. जिसके प्रभाव से पूरे बिहार में आने वाले दिनों में मौसम की सक्रियता देखने को मिलेगी. बारिश की गतिविधियां 24 और 25 सितंबर को व्यापक हो सकती है. गंगा नदी और तराई वाले जिलों में भारी वर्षापात की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details