पटना: जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड के निरपुरा गांव में ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण एक पतली पगडंडी के सहारे आवागमन करने पर मजबूर है. पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है.
पटना: जर्जर सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा
फुलवारीशरीफ प्रखंड के निरपुरा गांव में ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण एक पतली पगडंडी के सहारे आवागमन करने पर मजबूर है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है.
ग्रामीणों को आरोप है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. उनका कहना है कि पड़ोसी गांव में सड़क से लेकर सारी सुख सुविधा दी गई है. लेकिन हमारे गांव में अभी तक मूलभूत सुविधा के रुप में सड़क तक नहीं बनाई गई है. गावं जाने का एकमात्र रास्ता यही है. जो गावं के लोगों के विकास में बाधक बन रही है. इसको लेकर शुक्रवार को बलामिचक पुनपुन रोड पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और सड़क बनाने की मांग की.
वोट बहिष्कार करने का फैसला
ग्रामीणों का कहना है कि रोड जर्जर होने के कारण गांव में शादी के लिए कोई नहीं आता है. वहीं जिसकी शादी तय होती है तो गांव के बाहर कमिटी हॉल में शादी करनी पड़ती है. बरसात के मौसम में शादी के लिए कोई सोचता भी नहीं है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिससे पैदल चलना भी मुश्किल है.लोगों ने मुखिया, विधायक श्याम रजक और सांसद रामकृपाल के पास भी इसको लेकर गुहार लगाई. लेकिन सभी जगह से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. इससे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इस बार हमने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है.