पटना: कोरोना संक्रमण काल में भी बिहार में सभी दल अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण पार्टियां सीट बंटवारे को लेकर अपने-अपने दावे भी शुरू कर दिए हैं. वहीं महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर चल रहा घमासान अभी तक नहीं रुका है.
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं. इसको लेकर पिछले कुछ दिनों पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से उनकी मुलाकात हुई थी.
विजय यादव, प्रवक्ता, हम पार्टी 'जल्द बनेगी को-ऑर्डिनेशन कमेटी'
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि जल्द ही महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनेगी. उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसको लेकर 20 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है. लॉकडाउन के कारण कुछ दिक्कतें हो रही है. लेकिन हमें उम्मीद है कि महागठबंधन में जल्द ही को-ऑर्डिनेशन कमेटी बन जाएगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी इसको लेकर काम कर रहे है. वो भी चाहते है कि महागठबंधन में एकता बना रहे.
'मजबूती से लड़ेंगे इस बार चुनाव'
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि अभी भी हमलोग महागठबंधन में है और मजबूती से हमलोग इसबार बिहार में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में हमलोग इसीलिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग कर रहे है कि कोई भी निर्णय महागठबंधन को लेकर सामूहिक हो, तो इसका प्रभाव ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि सभी शीर्ष नेता इस अभियान में लगे है. जल्द ही महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनेगी.