पटनाःबिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की स्पेशल टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम ने मसौढ़ी के ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार (Raid On Masaurhi Engineer Residence) के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की. जहां से लाखों रुपये नकद (Vigilance seized Executive Engineer Property) समेत करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई.
ये भी पढ़ेंःजेल से छूटने के बाद यूं हुआ शराबी का ग्रैंड वेलकम, बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ मनाया गया जश्न
आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग ने छापेमारी में अजय कुमार सिंह के घर से नकद 95 लाख रुपये कैश बरामद किया. वहीं, उनके घर से 1 किलो 295 ग्राम सोने के जेवरात और चांदी का 3 ईंट जिसका वजन लगभग 12 किलो है जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 66 लाख 91 हजार आंकी गई है.