बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अजय कुमार धन कुबेर निकला: 95 लाख कैश, सवा किलो सोना, 12 किलो चांदी, पटना में 20 जमीन और फ्लैट मिले - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार एक भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता अजय कुमार (Executive Engineer Ajay Kumar) के ठिकाने पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की है. लाखों रुपये और सोने-चांदी देख विजिलेंस टीम के भी होश उड़ गए. पढ़ें पूरी खबर...

धन कुबेर निकला भ्रष्ट इंजीनियर
धन कुबेर निकला भ्रष्ट इंजीनियर

By

Published : Dec 18, 2021, 7:24 PM IST

पटनाःबिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की स्पेशल टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम ने मसौढ़ी के ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार (Raid On Masaurhi Engineer Residence) के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की. जहां से लाखों रुपये नकद (Vigilance seized Executive Engineer Property) समेत करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई.

ये भी पढ़ेंःजेल से छूटने के बाद यूं हुआ शराबी का ग्रैंड वेलकम, बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ मनाया गया जश्न

आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग ने छापेमारी में अजय कुमार सिंह के घर से नकद 95 लाख रुपये कैश बरामद किया. वहीं, उनके घर से 1 किलो 295 ग्राम सोने के जेवरात और चांदी का 3 ईंट जिसका वजन लगभग 12 किलो है जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 66 लाख 91 हजार आंकी गई है.

वहीं, निगरानी विभाग को उनके घर से विभिन्न बैंकों का पासबुक मिला है, जिसमें जमा राशि की गिनती की जा रही है. पटना में 20 जमीन और फ्लैट से संबंधित डीड एग्रीमेंट के कागज भी मिले हैं, जिसकी कीमत 40 लाख रूपये आंकी गई. इसके अलावा कुल 7 वाहनों के कागजात भी मिले हैं, जिसमें स्कॉर्पियो, टीयूवी, सेंट्रो, ऑल्टो और 4 दोपहिया वाहन के कागजात जिसमें बुलेट, अपाची, ग्लैमर शामिल है.

ये भी पढ़ेंःपटना पुलिस ने CM हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाले एक ठग को किया गिरफ्तार

अभियुक्त कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह का इंद्रपुरी पटना में चार मंजिला भव्य मकान बना हुआ है. जिसका मूल्यांकन बाद में किया जाएगा. आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज कर न्यायालय से अनुमति के बाद ये छापेमारी की गई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details