बिहार

bihar

By

Published : Aug 3, 2020, 12:25 PM IST

ETV Bharat / state

सब्जी, राशन और फलों के भाव, देखिए लिस्ट

जानिए राजधानी पटना में आज क्या है सब्जी, राशन और फलों के भाव

vegetable fruit and grain price in patna
vegetable fruit and grain price in patna

पटना:सोमवार को राजधानी पटना के अधिकांश मंडियों में सब्जी फल और अनाज के दाम कुछ इस प्रकार हैं.

संख्या सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
1. आलू 32 रुपये
2. परवल 50 रुपये
3. भिंडी 30 रुपये
4. नेनुआ 30 रुपये
5. बैंगन 50 रुपये
6. कुन्दरी 30 रुपये
7. फरसबीन 50 रुपये
8. अरवी 40 रुपये
9. फुलगोभी 35 रुपये
10. बंधगोभी 30 रुपये
11. प्याज 20 रुपये
12. धनिया पत्ता 200 रुपये
13. शिमला मिर्च 160 रुपये
14. मूली 45 रुपये
15. करेला 30 रुपये
16. कद्दू 25 रुपये प्रतिपिस
17. टमाटर 80 रुपये
18. लाल साग 25 रुपये
19. पालक साग 20 रुपये
20. अदरक 200 रुपये
21. लहसुन 100 रुपये
22. हरीमिर्च 100रुपये
23. कच्चा केला 40 रुपये
24. मटरछीमी 150 रुपये
25. चठेल 80 रुपये


फलों के दाम

संख्या फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
1 आम 60 रुपये
2. सेब 160 रुपये
3. केला 40 रुपये दर्जन
4. संतरा 60 रुपये
5. अंगूर 100रुपये
6. अनार 100 रुपये
7. खीरा 50 रुपये
8. ककड़ी 100 रुपये/पीस
9. मोसम्मी 50 रुपये
10. तरबूज 100 रुपये
11. खरबूज 100 रुपये
12. लीची 100रुपये
13. अमरूद 40 रुपये
14. अन्नानास 50 रुपये
15. पपीता 35 रुपये
16. गाजर 30 रुपये

अनाजों के दाम

संख्या अनाज के नाम दाम(प्रति किलो)
1. चावल 28 से 35 रुपये
2. आटा 24 रुपये
3. गेंहू 20 रुपये
4. मैदा 25 रुपये
5. सोयाबड़ी 80 रुपये
6. मसूर दाल 70 रुपये
7. मूंग दाल 105 रुपये
8. चना दाल 60 रुपये
9. चीनी 38 रुपये
10. सरसों तेल 120 रुपये
11. रिफाइन 105 रुपये
12. चना 50 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details