बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

त्रिवेणीगंज से जेडीयू विधायक वीणा भारती के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वह गाड़ी की सर्विसिंग कराने पूर्णिया आया था. यहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

By

Published : Dec 5, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 6:01 AM IST

top ten news of bihar
top ten news of bihar

JDU विधायक वीणा भारती के बेटे की संदिग्घ मौत
त्रिवेणीगंज से जेडीयू विधायक वीणा भारती के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वह गाड़ी की सर्विसिंग कराने पूर्णिया आया था. यहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

कोरोना काल में बेहतर कवरेज के लिए Etv भारत के रिपोर्टर को मिला सम्मान
पटना प्रमंडलीय आयुक्त, पटना जिला अधिकारी और पटना आईजी ने प्रशस्ति पत्र देकर ईटीवी भारत के संवाददाता नीरज त्रिपाठी को सम्मानित किया. पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि संक्रमण काल के उस दौर में जब परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थी तब पटना पुलिस के जवान और मीडिया कर्मियों ने हर चुनौती का सामना करते हुए बेहतर काम किया.

बक्सर : पीएम मातृत्व वंदना योजना की लाभार्थियों को दी जाएगी मातृ उपहार किट
कोरोना संक्रमण को खतरे को देखते हुए आईसीडीएस ने लाभार्थियों और कर्मियों को किट देने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की लाभुक महिलाओं को मातृ उपहार किट और आंगनबाड़ी सेविकाओं को सैनिटेशन किट दिया जाएगा.

भोजपुर में सड़क जाम हटवा रहे युवक को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
कोईलवर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वह सड़क पर लगे जाम को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

किसान आंदोलन पर बिहार में सियासत तेज, बोले तेजस्वी- धनदाता नहीं, खड़ा हूं अन्नदाताओं के साथ
किसान आंदोलन पर बिहार में भी सियासत जोर पकड़ रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस सियासत का नेतृत्व करते दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को उन्होंने पटना के गांधी मैदान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

CM नीतीश ने की चुनाव में हारे प्रत्याशियों से बातचीत, दिए पार्टी को मजबूत करने के दिशा निर्देश
जदयू ऑफिस में नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं के साथ एक घंटे तक बैठक की. इस दौरान नीतीश ने विधानसभा चुनाव हारने वाले नेताओं से एक-एक कर बात की. बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे.

लालू से मिलकर लौटे राजद MLA का बड़ा बयान, कहा- बंगाल चुनाव के बाद गिर जाएगी बिहार सरकार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से इस शनिवार को राजद विधायक सुरेंद्र यादव मिले. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव के बाद नीतीश की सरकार गिरेगी. ये सरकार नहीं चल पाएगी.

पटनाः CM नीतीश ने JDU ऑफिस में नेताओं के साथ की बैठक, हार के कारणों पर हुई चर्चा
जेडीयू प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनाव में हुए हार के कारणों पर चर्चा की. इस दौरान हारे हुए प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र की वस्तुस्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

हरियाणा का कारोबारी बिहार में हुआ किडनैप, WhatsApp के जरिए बची जान
कारोबार के सिलसिले में हरियाणा के व्यापारी का बिहार के मधुबनी आना हुआ था. इसी बीच वो छपरा में रुक गया. फेसबुक फ्रेंड ने उससे मुलाकात की. फिर उसे घर ले गया और उसकी खूब खातिरदारी की. दो दिनों तक उसे पता ही नहीं चला कि वो और उसके तीन साथी अगवा हो चुके हैं.

किसानों की हकमारी कर रहे बिचौलियों को हो रही कृषि बिल से परेशानी- उप मुख्यमंत्री
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में फैसला लिया है. किसान आंदोलन छोड़कर सरकार से बात करेंगे तो भ्रम की स्थिति साफ हो जाएगी.

Last Updated : Dec 6, 2020, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details