बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7AM: जानें बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अब तक संक्रमितों की संख्या 528 हो गई है. इसको लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है. जानिए बिहार का पूरा हाल:

By

Published : May 5, 2020, 6:58 AM IST

Updated : May 5, 2020, 7:03 AM IST

top news
top news

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • कटिहार में बड़ी लापरवाही

कटिहार में बनाए गए एक क्वॉरेंटाइन सेंटर से 20 से अधिक लोग फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कही है. खास बात ये है कि इस सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों का डेटा किसी के पास नहीं है

  • सीएम ने बुलाई बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायक दल के नेताओं से संपर्क कर कोरोना संकट पर मंगलवार को एक आवश्यक बैठक बुलाई है.

  • सीएम नीतीश का ऐलान

सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि, बाहर से आए मजदूर एवं अन्य लोग 21 दिन बाद क्वारंटाइन सेंटर से निकलेंगे तो उनको यात्रा में लगे किराया खर्च के अलावा 500 रु० एवं न्यूनतम कुल राशि 1000 रु० राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा.

  • आरजेडी देगी मजदूरों का किराया

मजदूरों से किराया वसूलने को लेकर आरजेडी ने राज्य सरकार को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल 50 ट्रेनों का इंतजाम करेगी और सभी का किराया देगी.

  • नवजात को सड़क किनारे फेंक गई मां

लॉकडाउन की तीसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ है, और इसके पहले ही दिन पटना जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां कोई महिला अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे फेंक कर चली गई. गांववालों ने नवजात को देखा तो पुलिस को सूचना दी.

  • डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का मंत्र

'सटला त गईला बेटा'डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भोजपुरी में बिहार के लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने साफ तौर से संदेश दिया है कि 'सटला त गईला बेटा' यानी कोरोना संक्रमित मरीज से सटे तो आपको भी संक्रमण हो जाएगा.

  • कोटा से बिहार पहुंची ट्रेन

कोटा में फंसे 348 छात्र पहुंचे भागलपुर, कहा- घर आकर लग रहा है अच्छालॉकडाउन के 44वें दिन सोमवार को राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र भागलपुर पहुंचे. सभी छात्रों को बरौनी रेलवे स्टेशन से बस के माध्यम से भागलपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए जिला वाहन कोषांग लाया गया. छात्रों ने कहा कि घर पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है.

  • मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे मजदूर

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और छात्र स्पेशल ट्रेन के जरिए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को वापस आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए तैयारियां की जा रही है.

  • नियोजित शिक्षकों की हड़ताल खत्म

बीते फरवरी माह से विभिन्न शिक्षक संघ कई मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे. इस हड़ताल के खत्म होने से लगभग 4 लाख शिक्षक काम पर लौटेंगे.

  • मिट्टी के गड्ढे में गिरा बच्चा

पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के सतकुदरिया गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान मिट्टी की धसान की चपेट में 9 बच्चे आ गए. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जहां 8 बच्चों को सही सलामत बाहर निकाला. वहीं एक बच्चे की मौत हो गई.

Last Updated : May 5, 2020, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details