बिहार

bihar

By

Published : Oct 3, 2022, 9:08 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 9:32 PM IST

ETV Bharat / state

'काश आज पापा जिंदा होते'.. टीम इंडिया में चुने जाने पर भावुक हुआ बिहार का लाल, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें..

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मुकेश कुमार को मौका दिया गया है. मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. टीम इंडिया का बुलावा मिलने के बाद मुकेश अपने दिवंगत पिता को याद करके भावुक हो गए. आखिर कौन है मुकेश कुमार (Who is Mukesh Kumar). पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें..

बिहार की 10 बड़ी खबरें
बिहार की 10 बड़ी खबरें

1. 'काश आज पापा जिंदा होते'.. टीम इंडिया में चुने जाने पर भावुक हुआ बिहार का लाल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मुकेश कुमार को मौका दिया गया है. मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. टीम इंडिया का बुलावा मिलने के बाद मुकेश अपने दिवंगत पिता को याद करके भावुक हो गए. आखिर कौन है मुकेश कुमार (Who is Mukesh Kumar). पढ़ें पूरी खबर


2. PK की जन सुराज यात्रा पर बाेले संजय जायसवाल-'राजनीति का धंधा करने वाले को राजनीति करने का जोश जागा है'
जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने हमला करते हुए कहा कि जिनके लिए राजनीति समाज सेवा के बदले धंधा हो, उस व्यक्ति के बातों का क्या महत्व है.(Sanjay Jaiswal attacked Prashant Kishor)


3. चर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड के 2 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, 5 अगस्त को भून डाला था
औरंगाबाद के चर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को रांची से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक बाइक को भी बरामद कर लिया है. हालांकि मृतक की पत्नी ने एफआईआर में जिन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...


4. लालू नीतीश की डील के रास्ते में आ रहे थे सुधाकर सिंह! इस्तीफे से उठे कई सवाल
बिहार की राजनीति में सुधाकर सिंह के इस्तीफे (Sudhakar Singh controversy ) और जगदानंद सिंह के बलिदान के बयान से हलचलें तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि सुधाकर सिंह को लालू नीतीश के डील की कीमत चुकानी पड़ी है. पढ़ें.

5. सिवान: दुर्गापूजा में सजावट का काम कर रहे लाइट मैन की मौत, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप
सिवान में दुर्गापूजा (durga puja in siwan) में सजावट का काम कर रहे लाइट मैन की करंट लगने से मौत हो गई है. हादसे के बाद परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.


6. अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में सानिया बिहार की तीसरी टॉपर, 10 अक्टूबर को पटना में होगी पुरस्कृत
अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में सानिया ने बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. 10 अक्टूबर को पटना में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल पुरस्कृत करेंगे. मां की मौत के बाद पांच साल की उम्र से ही नाना-नानी के पास रह रही है. संत जेवियर्स स्कूल में 10वीं की छात्रा सानिया के चयन पर विद्यालय परिवार सहित कोसी क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है. (international letter writing competition)


7. तेज रफ्तार पिकअप ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो बहनों की मौत, पिता-पुत्र जख्मी
बिहार के सुपौल में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार परिवार को पीछे से आकर रौंद (Road accident in Supaul) दिया. मौके पर दो सगी बहनों की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार पिता-पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...


8. समस्तीपुर: दुर्गापूजा को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, जानिए क्या है नया रूट
दुर्गापूजा और रावण वध (Durga Puja and Ravana vadh in Samastipur) के मद्देनदर समस्तीपुर में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. जिसके बाद जिले के कई इलाको में वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है तो कई इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.


9. BJP का मिशन 2024, CM नीतीश के गढ़ नालंदा में एक तीर से दो निशाना साधने की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. बिहार में 36 सीटें जीतने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार के लिए ब्लू प्रिंट तैयार है. पूर्णिया की सफल रैली के बाद भाजपा नेताओं में उत्साह है. आने वाले दिनों में भाजपा नीतीश कुमार को उनकी गढ़ में चुनौती देने की तैयारी कर रही है.( BJP preparing to challenge Nitish in Nalanda)


10. बिहार में कार्यपालिका Vs विधायिकाः नीतीश को अधिकारियों पर भरोसा, नहीं सुनते मंत्रियों की शिकायत
आरजेडी कोटे के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह इन दिनों चर्चा में हैं. सुधाकर सिंह कृषि विभाग के प्रधान सचिव को हटाना चाहते थे लेकिन उसके लिए नीतीश कुमार तैयार नहीं हुए और अंत में सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मंत्रियों ने समय समय पर नीतीश कुमार पर ये आरोप लगाये हैं. यहां हम आपको उन मंत्रियाें व विधायकों के बारे में बताएंगे जिनका अफसर से टकराव हुआ था. (Bureaucracy dominates in Bihar)

Last Updated : Oct 3, 2022, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details