बिहार

bihar

पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 4 नए संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Jun 15, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 8:49 AM IST

पटना एम्स में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जबकि 4 नए संक्रमित मिले है, जिनका इलाज चल रहा है. 4 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए, जिन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 74 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत
पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत

पटना:एम्स (Patna Aiims) में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 4 नए ( Corona Positive) मामलों की पुष्टि हुई है. बुधवार को डॉक्टर समेत 3 व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई जबकि 4 नए मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में 3 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-पटना एम्स में सेकेंड फेज के वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए 42 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन

4 नए कोरोना मरीज मिले
रामपुर अरवल के 53 वर्षिय कौशल कुमार, विध्यापुरी सुपौल के 46 वर्षिय स्वाति सिंह सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमे पटना के तीन मरीज और एक मरीज सारण के शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-AIIMS Patna ने दी फाइटोरिलीफ दवा को मंजूरी, सेवन से 100 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

4 लोगों ने कोरोना को दी मात
इसके अलावा एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं सोमवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 74 मरीजों का इलाज चल रहा है.

राज्य में एक्टीव मरीजों की संख्या 4771
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में (Corona in Bihar) अब कमी होने लगी है. शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण ( Corona Infection) के 324 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 851 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 13 संक्रमितों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कुल 1,06,225 सैम्पल की जांच की गई. अबतक कुल 7,03,262 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोरोना एक्टीव मरीजों की संख्या 4771 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.01 है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details