बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया 'कास्ट इज सोशल कैपिटल' पुस्तक का विमोचन

बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि बिहार में बहुत हद तक ऊंच-नीच का भेदभाव मिटा है. यहां सामाजिक समरसता है. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एक प्लेटफार्म पर आकर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की पहल करनी चाहिए.

By

Published : Jan 25, 2020, 11:10 PM IST

Sushil Kumar Modi
Sushil Kumar Modi

पटना:राजधानी के विद्यापति भवन में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर दक्षिण भारत के लेखक आर वैद्यनाथन की लिखी पुस्तक 'कास्ट इज सोशल कैपिटल' का विमोचन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. वहीं, इस अवसर पर बीजेपी विधान पार्षद संजय पासवान, विधान पार्षद राम बचन राय सहित कई लेखक भी मौजूद रहे.

लोगों ने किया धर्म परिवर्तन
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हिंदू धर्म में जाति व्यवस्था जटिल होने के कारण लोगों ने धर्म परिवर्तन किया. उन्होंने कहा कि अन्य धर्मों में भी दलित और ऊंच-नीच का भेदभाव मौजूद है. यही कारण है कि जो दलित से ईसाई बने वो भी आज आरक्षण की मांग कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ण व्यवस्था सभी धर्मों में भारत में अभी भी हावी है. इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ना होगा. समाज के सभी लोगों को एक प्लेटफार्म पर आकर आर्थिक विषमता दूर करने की कोशिश करनी होगी.

पेश है रिपोर्ट

'बिहार से मिटा है भेदभाव'
बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि बिहार में बहुत हद तक ऊंच-नीच का भेदभाव मिटा है. यहां सामाजिक समरसता है. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एक प्लेटफार्म पर आकर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की पहल करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details