बिहार

bihar

By

Published : Oct 7, 2020, 2:29 AM IST

ETV Bharat / state

बोले CM नीतीश और सुशील मोदी- NDA में नहीं है कोई कंफ्यूजन, साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला तय हो गया. जेडीयू और बीजेपी के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों की घोषणा कर दी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच कुछ कंफ्यूजन नहीं है. सीटों को लेकर बातचीत हो गई है.

statement of CM nitish and deputy cm sushil modi There is no confusion in NDA
statement of CM nitish and deputy cm sushil modi There is no confusion in NDA

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में काफी खींचतान और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीटों का एलान हो गया. जेडीयू और बीजेपी नेताओं के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार ने सीटों की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कोई कंफ्यूजन नहीं है. साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जनता मौका देगी तो सक्षम बिहार बनाएंगे. हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चिराग पासवान को भी कड़े संदेश देने की कोशिश की गई.

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिसको जो बोलना है बोलते रहे, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीटों की घोषणा करते हुए कहा कि जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, नीतीश कुमार ने यह भी कहा जेडीयू के हिस्से से मांझी को 7 सीट दी जाएगी तो बीजेपी अपने हिस्से से मुकेश सहनी को सीट देगी.

पेश है रिपोर्ट

नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का एलान
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी कहा कि मीडिया को किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं रखना चाहिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. बता दें कि देर शाम जेडीयू और बीजेपी ने अपने कोटे के सीटों का भी लिस्ट जारी कर दिया. लेकिन अभी तक उम्मीदवार की सूची जारी नहीं हुई है. हालांकि जेडीयू ने तो पहले फेज के उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों को सूचना दे दी है. बुधवार से सिंबल भी बंटना शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details