बिहार

bihar

पटना के बेली रोड पर पसरा सन्नाटा, घरों से नहीं निकल रहे लोग

By

Published : May 9, 2020, 3:00 PM IST

बेली रोड के इलाके में लगातार कोरोना के मरीज मिलने से लोग डर के साए में हैं. इलाके के लोग ऐहतियातन घरों से नहीं निकल रहे हैं. लिहाजा बेली रोड पर सन्नाटा पसरा है.

पटना
पटना

पटनाः राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को भी बीएमपी के 5 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजधानी में ज्यादातर मरीज बेली रोड के आस-पास से मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा खाजपुरा से मरीज सामने आए हैं.

बेली रोड के इलाके में डर का माहौल
लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या से बेली रोड के इलाके में लोगों में डर का माहौल है. इसका असर सड़कों पर भी दिख रहा है. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. लिहाजा आम दिनों में गुलजार रहने वाली बेली रोड पर सन्नाटा पसरा है.

घरों से नहीं निकल रहे हैं लोग
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पटना में सप्ताह में तीन दिन ऑटोमोबाइल, मोटर गैराज और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें खोलने के आदेश दिये गए हैं. कल बाजारों को खोलने की छूट दी गई थी. जिसके बाद पटना की सडको पर भीड़ दिखने लगी थी. लोग घरों से निकलकर बाजारों में खरीददारी करने पहुंचे. लेकिन बेली रोड इलाके के लोग परहेज करना ही ठीक समझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details