बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना से दूसरी मौत, गाइडलाइन्स के तहत किया गया अंतिम संस्कार

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो पहुंच हो गई है. जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 के पार पहुंच चुकी है.

By

Published : Apr 17, 2020, 11:15 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 11:07 AM IST

patna
patna

पटना: पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. इसके साथ बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो पहुंच गई है. मृतक की आयु 35 वर्ष बताई जा रही है, जो वैशाली का रहने वाला था.
जारी गाइडलाइन्स के अनुसार किया गया अंतिम संस्कार
इस बारे में एम्स के नोडल अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को सुरक्षित प्रशासन को सौंपा दिया गया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार पटना के बांसघाट पर प्रशासन की देखरेख में किया गया. अंतिम संस्कार में परिजन भी शामिल हुए. हालांकि इस दौरान बांस घाट स्थित निवासियों ने उन लोगों का विरोध भी जताने का प्रयास किया.

बिहार में कोरोना से दूसरी मौत
कई दिनों से था बिमारमिली जानकारी के अनुसार मृतक कई दिनों से बीमार चल रहा था. इस दौरान वह कई बार वैशाली से इलाज और जांच के लिए पटना भी आया था. उसे कहां और कैसे संक्रमण लगा इसका पता अभी किया जा रहा है. इसके पहले जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वह मुंगेर निवासी युवक दुबई से लौटकर आया था.
अंतिम सेंस्कार के लिए मौजूद लोग
14 अप्रैल को हुआ था भर्तीडॉक्टरों की मानें तो 14 अप्रैल को मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे टाइफाइड के साथ सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी. इसके बाद उसे तत्काल वेंटिलेटर पर रखकर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. 15 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट आई, जिसमें कोरोना पोजेटिव की पुष्टि हुई. इसके तुरंत बाद उसकी पत्नी, भाई और बहन को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनके सैंपल भी कोरोना की जांच के लिए भेजे गए. हालांकि, उनकी सभी का रिपोर्ट निगेटिव बताया जा रहै है.कई लोगों के संपर्क में आया था मतृकमृतक युवक के संपर्क में पटना के लगभग 100 से अधिक लोगों के आने का पता चला है. उसमें करीब 79 की पहचान कर उन सभी का जांच सैंपल कलेक्ट किया जा चुका है.साथ ही अन्य की तलाश जारी है. वैशाली में भी मृत युवक के संपर्क में आए आठ लोगों समेत 63 लोगों के सैंपल लेकर सभी को क्वारंटाइन किया गया है.
गाइडलाइन्स के तहत अंतिम संस्कार
दूसरी मौत से बढ़ी चिंतागौरतलब है कि अबतक माना जा रहा है कि विदेश से लौटे या कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों से ही खतरा है. लेकिन वैशाली का मामला कुछ अलग ही है. बीमारी के कारण वह युवक दो वर्ष से पटना के अलावा कहीं नहीं गया. ऐसे में वह कैसे संक्रमित हुआ, इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी दुविधा में पड़े हैं.
Last Updated : Apr 18, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details