बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार BJP अध्यक्ष ने अपने ही MLA को दी नसीहत- 'जनभावनाओं को आहत करने की छूट नहीं दी जा सकती'

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि संविधान ने प्रत्येक भारतीय नागरिक को कई अधिकार दिए हैं, जिनमें 'अभिव्यक्ति की आजादी' की गूंज आजकल सबसे अधिक सुनाई देती है. लेकिन इसकी आड़ में जनभावनाओं को आहत करने की छूट नहीं दी जा सकती.

By

Published : Feb 25, 2022, 3:15 PM IST

सांसद डॉ. संजय जायसवाल
सांसद डॉ. संजय जायसवाल

पटना: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal On Hari Bhushan Thakur Statement) ने शुक्रवार को कहा कि संविधान ने प्रत्येक भारतीय नागरिक को कई अधिकार दिए हैं, जिनमें 'अभिव्यक्ति की आजादी' की गूंज आजकल सबसे अधिक सुनाई देती है. स्वतंत्रता ताकत होती है, लेकिन ताकत के साथ जिम्मेदारियां भी साथ आती है. जिम्मेदारी के बिना ताकत को अराजकता में बदलने में देर नहीं लगती.

ये भी पढ़ेंःMLA हरिभूषण बचौल की बेतुकी मांग- 'मुसलमानों की वोटिंग राइट हो खत्‍म, दूसरे दर्जे की मिले नागरिकता'

'जनभावनाओं को आहत करने की छूट नहीं दी जा सकती. कुछ लोग संविधान प्रदत इस अधिकार का दुरूपयोग करने को ही अपनी श्रेष्ठता समझने लगे हैं. बोलने की आजादी की आड़ में बेलगाम बयान देना फैशन सा हो चला है. दुर्भाग्य से विपक्षी दलों द्वारा शुरू किये गये इस ट्रेंड के शिकार कुछ पक्षवाले भी हो गये हैं. इस स्थिति को विशेषकर बीजेपी में, किसी भी कीमत में स्वीकार नहीं किया जा सकता'-डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का यह बयान तब आया है कि जब बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना (Haribhushan thakur on Muslim Voting Right) चाहिए. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को 1947 में दूसरा देश मिल चुका है, वहीं चले जाएं.

क्या कहा था हरि भूषण ठाकुर ने : "यहां रहेंगे तो दूसरे दर्जे का नागरिक बनकर रहना होगा. इसके अलावा बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को मानवता का दुश्मन तक बता डाला और कहा कि वह पूरी दुनिया को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. बीजेपी विधायक ने यह जवाब एआईएमआईएम विधायकों के उस बयान पर दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा में या किसी भी सार्वजनिक मंच से राष्ट्रीय गीत नहीं गाएंगें."

यह भी पढ़ें:आपातकाल में हुए अत्याचार को कभी नहीं भूल पाएगी जनता- संजय जायसवाल

माना जा रहा है कि डॉ. संजय जायसवाल का बयान बीजेपी के विधायक को लेकर ही है. हालांकि उन्होंने कहीं भी विधायक का नाम नहीं लिया है. जायसवाल ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कोई छीन नहीं सकता. उसमें भी जब सत्ता में परिवारवादियों के बजाए मोदी सरकार हो तो यह बात नामुमकिन हो जाती है. उन्होंने कहा कि संविधान विरोधी कोई बात कहना खुद से अपनी बेइज्जती करवाने के बराबर है.

विधायक ने आगे कहा, जब आप जनप्रतिनिधि हों तो लोगों की आपसे अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं. संयम और शालीनता आपकी कथनी और करनी दोनों में झलकनी चाहिए. नहीं तो जिन ताकतों के विरोध में जनता ने आपको दायित्व दिया है, उनमें और आपमें कोई अंतर बाकि नहीं रह जाता.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details