बिहार

bihar

पार्टी के नेता पर गोली चलने को लेकर राजद ने साधा निशाना- कहा, अपराधियों के हौसले बुलंद, सरकार अपराध रोकने में विफल

By

Published : Apr 1, 2021, 2:05 AM IST

राजद नेता श्याम रजक ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि खगड़िया में अपराधियों ने राजद नेता पर गोलियां चलाई. नेता का एख करीबी मारा गया. जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसको लेकर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधी पकड़े जा रहे हैं.

राजद नेता श्याम रजक
राजद नेता श्याम रजक

पटना: खगड़िया में अपराधियों ने राजद नेता पर गोलियां चलाई. इस घटना में राजद नेता के करीबी एक लोग मारे भी गए. इसको लेकर राजद नेता श्याम रजक ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जानबूझ कर सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर खगड़िया में इस घटना का अंजाम दिया गया है. निश्चित तौर पर ये घटना दुखद है. हमारी पार्टी के लोग पीड़ित परिवार से मिले हैं. सुशासन का दावा करनेवाली सरकार की पुलिस क्या कर रही है, ये सब जानता है. वैसे भी वर्तमान सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल है. अगर खगड़िया घटना में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं कि तो राजद इसको लेकर आंदोलन करेगा और लोगों को सरकार की सच्चाई बताएगा.

यह भी पढ़ें- राजनीति संभावनाओं का खेल: नीतीश के लिए कभी जानी दुश्मन रहे नेता, आज बने 'आंखों के तारे'

पकड़े जा रहे हैं अपराधी
इन बातों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह का दावा है कि राज्य में जहां भी अपराध हो रहा है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं. निश्चित तौर पर खगड़िया में घटना हुई है लेकिन प्रशासन इसको लेकर लगातार अलर्ट है. और जो भी दोषी होंगे, उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा.

बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह

अपराधी कोई भी हो जाएगा जेल
अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और इसमें अपराध कोई भी हो पकड़ा जाएगा. जो भी दोषी होते हैं, उन्हें जेल की हवा खानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details