बिहार

bihar

By

Published : Oct 12, 2020, 7:24 PM IST

ETV Bharat / state

तेज प्रताप यादव के नामांकन के साथ तेजस्वी करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत, कैंपेन सॉन्ग लॉन्च

आरजेडी की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया गया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि तेजस्वी यादव 13 अक्टूबर को आरजेडी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं 15 अक्टूबर को पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी होगा साथ ही तीनों फेज के प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की जाएगी.

RJD launches campaign song today regarding Bihar assembly elections
RJD launches campaign song today regarding Bihar assembly elections

पटना:विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आरजेडी की ओर से आज एक कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया गया. इस कैंपेन सॉन्ग का नाम 'तेजस्वी भव: बिहार'रखा गया है.

कैंपेन सॉन्ग लॉन्च के मौके पर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव 13 अक्टूबर से आरजेडी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. तेजस्वी 13 अक्टूबर को तेज प्रताप यादव के हसनपुर में नामांकन के साथ ही उसी दिन अपने प्रचार अभियान की शुरुआत हसनपुर से करेंगे. साथ ही मनोज झा ने कहा कि आरजेडी 15 अक्टूबर को पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी करेगी और उसी दिन तीनों फेज के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. हालांकि महागठबंधन के तीनों मुख्य दल अलग-अलग अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.

पेश है रिपोर्ट

'तेजस्वी यादव होंगे पार्टी के स्टार प्रचारक'
इसके अलावा मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ही पार्टी के प्रमुख स्टार प्रचारक होंगे और उनके अभियान के साथ ही पार्टी चुनाव मैदान में उतर रही है. वहीं, अलग-अलग घोषणा पत्र को लेकर किए गए सवाल के जवाब में मनोज झा ने कहा कि हां सिर्फ घोषणा पत्र अलग-अलग होगा लेकिन सभी दल महागठबंधन में एक साथ हैं. तीनों दलों में लगातार समन्वय के साथ काम हो रहा है. भले ही तीनों दल एक साथ नहीं दिखे. एक साथ नहीं दिखने के पीछे एक बड़ी वजह है कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक किसी भी सभा में ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए.

मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details