बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने किया BJP पर पलटवार, कहा- 'बिहार के बाद अब दिल्ली की बारी'

बिहार में वार-पलटवार का दौर जारी है, इस कड़ी में राजद ने बीजेपी को जवाब देते हुए कहा है कि बिहार के बाद अब है दिल्ली की बारी है. जल्द ही दिल्ली की गद्दी से बीजेपी की बिदाई होगी, इसीलिए भी बीजेपी बौखलाई हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Sep 11, 2022, 6:30 PM IST

बीजेपी पर पलटवार
बीजेपी पर पलटवार

पटना: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि राज्य में इन दिनों अपराध बढ़ा हुआ है. इसे लेकर बीजेपी नेता पूरे बिहार में 2 अक्टूबर को 15 मिनट का मौन रखेंगे. वहीं इस बात पर कटाक्ष करते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने बड़ा बयान दिया है.

पढ़ें- बोले नीरज बबलू, JDU नेता पीते हैं शराब.. BJP के बोलने पर सीएम कहते थे मेरा अपमान हो रहा है

"पूरे देश मे विपक्ष एकजुट हो रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इसे एकजुट करने में लगे हैं. यही कारण है कि बिहार बीजेपी के नेताओ में इसको लेकर बौखलाहट है. अब मोदी सरकार मात्र 18 महीने की मेहमान हैं. जिस तरह देश में बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ी है, जनता ने मोदी सरकार को उखाड़ कर फेंकने का मन बना लिया है. बीजेपी के नेताओं में बौखलाहट लाजिमी है यही सब कारण से बीजेपी के नेता अनर्गल प्रलाप बिहार में कर रहे हैं, जबकि नई सरकार के कार्यों से जनता भी खुश है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सभी विभागों के रिक्तियों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. जल्द ही बिहार में विभिन्न विभागों में नियुक्ति का विज्ञापन भी आएगा. ऐसे कार्यों से बीजेपी को जलन हो रही सरकार को बदनाम करने में लगी है."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रबक्ता

राजद का बीजेपी पर निशाना: राजद प्रवक्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सत्ता से डाउन हो गई है इसीलिए उसे अब मौन ही रहना जरूरी है. लेकिन विडंवना यह है कि बीजेपी के लोग जो गोडसे की विचारधारा को मानते हैं, वो गांधी जयंती के अवसर पर क्या करेंगे. उन्हें तो कोई कार्यक्रम गोडसे के जयंती पर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं अपराध नहीं बढ़ा है और कानून का राज है. जहां भी कुछ आपराधिक घटना होती है वहां प्रशासन फौरन एक्शन में आकर अपराधी को गिरफ्तार कर रही है. बीजेपी के लोगो को बिहार में अपराध दिख रहा है उनसे पूछिए कि वो जब साथ सरकार के साथ थे, तो क्या बिहार में हत्या नहीं हुई थी, जो आज छोटी से छोटी घटना पर हायतौबा मचाए हुए हैं. जनता देख रही है कि बीजेपी के नेताओं में किस तरह की छटपटाहट है.

पढ़ें- ..तो फिर शुरू होगा RJD में 'महाभारत'? लालू के 'कृष्ण' ने ठोका विधान परिषद की 6 सीटों पर दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details