बिहार

bihar

पटना साहिब की लड़ाई को क्या नाम दूं! रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा नहीं चाहते WAR

By

Published : Apr 13, 2019, 2:24 PM IST

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब सीट की लड़ाई को आशा बनाम अवसरवादिता करार दिया है. वहीं बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा पटना की धरती पर चुनावी समर में दो-दो हाथ करने को पधार चुके हैं.

रविशंकर बनाम शत्रुघ्न

पटना: पटना साहिब सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की साख दांव पर है. खासकर भाजपा के लिए पटना साहिब सीट प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. भाजपा से बगावत कर चुके शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं एनडीए से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा गया है. फिलहाल, चुनावी जंग में दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ बोलने से परहेज कर रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि दोनों नेता एक-दूसरे को अपना दोस्त बता रहे हैं. बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने तो रविशंकर प्रसाद को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. चुनावी समर में पटना साहिब सीट पर भाग्य आजमाने रविशंकर प्रसाद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पटना में कैंप कर रहे हैं. दोनों नेता एक-दूसरे के बीच दोस्ताना लड़ाई लड़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी का बयान

क्या बोले केंद्रीय मंत्री
रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों ही अपने रिश्ते में खटास नहीं आने देना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कहा था कि उनके खिलाफ मैंने पहले भी कुछ नहीं बोला है और आज भी कुछ नहीं बोलूंगा. मेरे उनसे अच्छे संबंध हैं. हम अच्छे मित्र हैं. उन्होंने पटना साहिब सीट की लड़ाई को आशा बनाम अवसरवादिता करार दिया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार में भी शत्रुघ्न सिन्हा का नाम नहीं लूंगा ना ही उनकी आलोचना करूंगा.

शुत्रुघ्न सिन्हा का बयान
वहीं बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा पटना की धरती पर चुनावी समर में दो-दो हाथ करने को पधार चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद के बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा. वह हमारे अच्छे मित्र हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं भी देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details