बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामविलास की इफ्तार में साथ दिखे नीतीश और सुमो, LJP सुप्रीमो बोले- मैं हूं NDA का सिमेंटिंक फोर्स

रामविलास पासवान ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इसमें कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए थे. इस मौके पर उन्होंने पूरे देश को रमजान की बधाई दी.

By

Published : Jun 3, 2019, 9:59 PM IST

पटना

पटना: राजधानी में रमजान के महीने में सभी पार्टियां दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर रही हैं. इस इफ्तार के दौर ने प्रदेश के सियासी हलचल को तेज कर दिया है. लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इसमें राज्यपाल लालजी टंडन, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित कई नेता शामिल हुए.

रामविलास पासवान ने कहा कि रमजान के मौके पर पूरे देश को बधाई देता हूं. पिछले पांच सालों से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर रहा हूं. सभी दलों के यहां इफ्तार के मौके पर पिछले कई दिनों से जा रहा हूं. मैं एनडीए में सीमेंटिंग फोर्स का काम करता हूं. एनडीए में सब कुछ ठीक है.

रामविलास पासवान का बयान

जदयू और बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं
बता दें कि इन इफ्तार पार्टियों में नई तरह की राजनीति बिहार में देखने को मिल रही है. बीजेपी के इफ्तार पार्टी से जदयू ने दूरी बनाई. तो वहीं, जदयू की इफ्तार पार्टी में बीजेपी के कोई भी नेता नहीं दिखे. मोदी मंत्रीमंडल-2 के बाद दोनों दलों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

सुर्खियों में रही राजद की इफ्तार पार्टी
इस बार सबसे ज्यादा राजद की इफ्तार पार्टी सुर्खियों में रही. राजद ने इस बार अपने इफ्तार में बीजेपी को भी आमंत्रण पत्र भेजा था. इसके साथ ही इफ्तार पार्टी के बहाने जीतन राम मांझी का जदयू प्रेम के बाद नई राजनीतिक कहानी के कयास लगाने भी शुरू हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details