बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले तीन घंटे बिहार पर पड़ने वाला है भारी, बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी - Rain in patna

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के अंदर राज्य के कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि चक्रवाती तूफान तौकते का हल्का असर बिहार में भी दिखा है. गुरुवार की सुबह से ही राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है.

Rain and thunderstorm alert issue for next 3 hours in Bihar
Rain and thunderstorm alert issue for next 3 hours in Bihar

By

Published : May 20, 2021, 5:38 PM IST

Updated : May 20, 2021, 9:40 PM IST

पटना:मौसम विभाग ने गुरुवार को अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन घंटे में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. जारी अलर्ट के मुताबिक पटना, भोजपुर, बक्सर, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, बांका और औरंगाबाद में बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना

बता दें कि चक्रवाती तूफान तौकते का हल्का असर बिहार में भी दिखा है. गुरुवार की सुबह से ही राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, असम, मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.

तौकते के कारण इन स्थानों पर बारिश की संभावना
पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है. भयंकर चक्रवाती तूफान तौकते के कारण पश्चिमी विक्षोभ बनने से इन स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.

बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

मछुआरों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह
भारत मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने आगे बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) का अनुमान लगाया है. मछुआरों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

शुक्रवार को भी होगी बारिश
शुक्रवार को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, विदर्भ, असम और मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की मौसम की स्थिति की उम्मीद है.

इन जगहों के लिए भी अलर्ट जारी
शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. शुक्रवार को झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल और माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) की भी आशंका जताई गई है.

Last Updated : May 20, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details