बिहार

bihar

पटना: बेखौफ होकर घर से बाहर निकल रहे हैं लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Jul 22, 2020, 9:01 PM IST

पटना में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां के लोग बिना मास्क के ही बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.

patna
patna

पटना: बिहार में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने 31 जुलाई तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस के जवान दिन-रात मेहनत भी कर रहे हैं. बावजूद इसके की लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं.

उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
ऐसा ही कुछ हाल है पटना के मीठापुर सब्जी बाजार का. यहां लोग बेखौफ होकर सड़कों पर घुम रहे हैं. सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोग अपने गरो से बाहर निकल रहे हैं. यहां आने वाले ज्यादातर लोग मास्क का उपयोग नहीं करते हैं, जिसे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ता दिख रहा है.

अब तक 198 लोगों की मौत
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,502 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 30,066 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 198 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इनमें सात लोग पटना के रहने वाले हैं. विधान पार्षद समेत चार लोगों की पटना एम्स तथा सात लोगों की एनएमसीएच में मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details