बिहार

bihar

नाव हादसे में वैशाली जिले का भी मजदूर डूबा, तलाश में जुटी एनडीआरएफ

By

Published : Aug 22, 2022, 12:27 PM IST

हल्दी छपरा संगम घाट के पास हुए नाव हादसे में वैशाली जिले का भी एक मजदूर डूब गया है. गांव से कई लोग लापता मजदूर को खोजने निकले हैं. रिश्तेदार के यहां से लौटने के क्रम में वह नाव पर बैठा था.

नाव के साथ डूब जाने की खबर से पसरा मातम
नाव के साथ डूब जाने की खबर से पसरा मातम

पटना : दानापुर के मनेर स्थित हल्दी छपरा संगम घाट के पास गंगा नदी में बालू लदी नाव डूबने से (boat accident in Danapur) दर्जनों मजदूर गंगा नदी में लापता हो गए. इस हादसे में डूबने वालों में वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड के मजदूर ( Laborer of Vaishali district drowned) सियाराम राम का भी नाम है. सियाराम राम लालगंज के खंजाहाचक गांव का रहने वाला है. उसके डूबने की खबर से परिवार में चीत्कार मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- पटना में नाव हादसा: पलक झपकते ही गंगा में डूबी बालू से लदी नाव, लोगों ने तैरकर बचाई जान

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी है तलाश में :पता लगाने के लिए परिजनों की मानें तो सियाराम राम अपने रिश्तेदार के यहां सारण जिला गया था, जहां से लौटने के दौरान उसी नाव पर सवार हुआ थी जिस नाव के डूबने की खबर है. डूबने की खबर मिलते ही परिजन सारण के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि, इस घटना में किन-किन मजदूरों की डूबने से मौत हुई है, इसकी सूचना प्रशासनिक स्तर से नहीं मिल पाई है.अंचल अधिकारी के नेतृत्व में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सभी लापता लोगों की गंगा में तलाश कर रही है.

रिश्तेदार के यहां से लौटने के दौरान बैठा था नाव पर : स्थानीय निवासी उमेश कुमार ने इस विषय में बताया कि सूचना मिली थी कि नदी में एक नाव डूब गई है. यहां के स्थानीय सियाराम रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे और उसी नाव पर सवार थे. जानकारी मिली है कि नाव के साथ वह भी डूब गए हैं. लोग रिश्तेदारी में पता लगाने गए हैं. अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पता चल रहा है कि नाव डूबी है जिससे ग्रामीण और घर वाले परेशान हैं. सियाराम की बेटी रागिनी कुमारी पिता के गायब होने से परेशान है. उसका भी कहना है कि पिता रिश्तेदारी में गए हैं और लोग बता रहे हैं कि वो नाव के साथ में डूब गए हैं.

ये भी पढ़ें :- पटना में नाव हादसा: गेहूं कटनी के लिए गंगा पार जा रहे थे मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details