बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12 मई से ट्रेन परिचालन के लिए पटना जंक्शन तैयार, यात्रियों की होगी तीन स्तरीय जांच

12 मई से ट्रेन के परिचालन को लेकर पटना स्टेशन पर पूरी तैयारी की जा रही है. स्टेशन डायरेक्टर खुद अपनी देखरेख में सभी तैयारियां करवा रहे हैं.

By

Published : May 11, 2020, 8:34 PM IST

Updated : May 11, 2020, 11:08 PM IST

डायरेक्टर
डायरेक्टर

पटना: केंद्र सरकार के अहम फैसले के बाद 12 मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. इन ट्रेनों का परिचालन इसलिए शुरू किया जा रहा है, क्योंकि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. इसको लेकर पटना स्टेशन पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. स्टेशन डायरेक्टर खुद अपनी देखरेख में सभी तैयारियां करवा रहे हैं.

पटना जंक्शन पर होगी तीन स्तरीय जांच
बता दें कि रेल मंत्रालय ने ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है, लेकिन उसके साथ कई गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. इसके तहत कोई भी यात्री बिना मास्क के अगर स्टेशन पहुंचेगा तो उसे वहीं से वापस भेज दिया जाएगा. मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा. पटना जंक्शन पर कुल 6 इंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर सबसे पहले उनके टिकट की जांच होगी. उसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके बाद उनके सामानों को सेनेटाइज किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

ट्रेन में वेटिंग टिकट नहीं
बुकिंग ऑनलाइन होगी, इसलिए वेटिंग टिकट नहीं होगा. जिनका भी टिकट कंफर्म है, सिर्फ वही लोग स्टेशन परिसर में आ सकेंगे. उनके अलावा किसी को भी स्टेशन परिसर में आने की इजाजत नहीं होगी. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्टेशन परिसर में उचित दूरी पर घेरे बनाए गए हैं और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए ही जाना होगा.

स्टेशन पर हाई सिक्योरिटी
वहीं, स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि देश में लॉकडाउन अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के परिचालन का विशेष आदेश दिया है. लॉकडाउन के तहत सभी को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनी होगा. इसके लिए पटना जंक्शन पर सिक्योरिटी फोर्सेस आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे.

Last Updated : May 11, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details