बिहार

bihar

11 नवंबर को पटना में पंच सरपंच संघ महासम्मेलन, ग्राम कचहरी की सुविधा बढ़ाने की मांग

By

Published : Nov 5, 2022, 6:00 PM IST

बिहार के 8442 ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 11 नवंबर को पटना में जुटेगा. आयोजन को लेकर पंच सरपंच संघ की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में पंच सरपंच संघ महासम्मेलन
पटना में पंच सरपंच संघ महासम्मेलन

पटनाः बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की और से राज्य स्तरीय 11वां महासम्मेलन (Panch Sarpanch Sangh Conference In Patna) 11 नवंबर 2022 को बापू सभागार पटना में आयोजन की तैयारी जारी है. महासम्मेलन की तैयारी के बारे में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. 11 सूत्री मांगों को लेकर संघ की ओर से महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे बिहार से हजारों की संख्या मेंपंच-सरपंच मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करेंगे. आयोजन में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार के ग्राम कचहरी में भैंस करती है इंसाफ, पढ़ें क्या है पूरा मामला

"ग्राम कचहरी बिहार जैसे राज्य की बड़ी आबादी को पंचायत स्तर पर न्याय के साथ विकास का विश्वास प्रदान करता है जो अपने आप में एक अद्भुत मिशाल है. अगर सरकार पंच-सरपंच को मजबूत करती है, तो न्यायालयों पर पड़ने वाले बोझ भी कम होंगे. साथ ही आम लोगों को तेजी से न्याय सुलभ हो पायेगा."-अमोद कुमार निराला, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ


ग्राम कचहरी में सुधार से न्यायालय के बोझ कम होंगेः पंच-सरपंच संघ (Bihar Pradesh Panch Sarpanch Sangh) के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 80 फीसदी आबादी को राज्य सरकार की अवधारणा, न्याय के साथ विकास को धरातल पर उतारते हुए सस्ता, सरल, ससमय पारदर्शी न्याय प्रदान करना और अनुमंडल, व्यवहार और उच्च न्यायालय के बोझ को कम करना है.

11 सूत्री मांगों को लेकर महासम्मेलन का होगा आयोजनःअमोद कुमार निराला ने बताया कि वर्ष 2006 से ग्राम कचहरी का चुनाव नियमित रूप से कराया जा रहा है, पर सुविधाओं के अभाव में बिहार की ग्राम कचहरी में शामिल हर व्यक्ति कुंठित हैं. देश का पहला राज्य बिहार है, जहां ग्राम कचहरी स्थापित है, जो अद्वितीय और ऐतिहासिक है. बावजूद इसके ग्राम कचहरी में कार्यरत लोगों को किसी प्रकार की सुविधा आज तक प्रदान नहीं की गई और इसी सुविधाओं की मांग को लेकर आगामी 11 नवंबर को आयोजित होने वाले महासम्मेलन के माध्यम से ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और कर्मी को सर्व सुविधा संपन्नता और समानता के लिए 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपस्थित माननीय उद्घाटनकर्ता, मुख्य, विशिष्ट अतिथि महानुभाव को समर्पित किया जाएगा.

8442 पंचायत में राज्य में ग्राम कचहरीःसंघ के प्रदेश अध्य्क्ष अमोद बताते हैं कि वर्ष 2006 में ग्राम कचहरी की स्थापना 8442 पंचायत स्तर पर की गई थी जिसके 123984 निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच एवं पंच सहित, सचिव, न्याय मित्र तथा ग्राम कचहरी पर 33788 कर्मी मिलाकर 157772 प्रतिनिधियों का यह संगठन को एकजुटता देश के लिए अनूठा है.

पढ़ें- कैमूर: किराए के कमरे में लगता है ग्राम कचहरी, पंचायत भवन में बांधे जाते हैं मवेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details