बिहार

bihar

By

Published : Jan 5, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 6:04 PM IST

ETV Bharat / state

पटना: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, एक की मौत

कार से आशीष को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे आशीष के पिता राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ किसी काम से बाहर गया था.

तालाब में गिरी कार
तालाब में गिरी कार

पटना: राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के आईडीएच कॉलोनी के पास एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला.

इस हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने सबसे पहले कार का शीशा तोड़कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला. वहीं, कार में सवार गुलजारबाग निवासी आशीष कुमार वर्मा (25 वर्ष) की मौत हो गई. पेशे से इंजीनियर आशीष किसी निजी कंपनी में काम करता था.

तालाब में गिरी कार

घर में मातम
कार से आशीष को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे आशीष के पिता राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ किसी काम से बाहर गया था. घर लौटने के दौरान ये हादसा घटा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Last Updated : Jan 5, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details